मकर संक्रांति खिचडी का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा-पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य

मकर संक्रांति खिचडी का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा-पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य
गोरखपुर । भारतीय विद्वत् महासंघ के महामंत्री व श्री हनुमत् ज्योतिष सेवा संघ के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित बृजेश पाण्डेय ने बताया की शास्त्रानुसार जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि मे प्रवेश करते हैं तो खरमास की समाप्ति होती है।इसदिन सभी मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं, परंतु इस बार शुक्र के अस्त होने से मांगलिक कार्य नही होगें। जब शुक्रोदय 1 फरवरी को हो जायेंगे तब मांगलिक कार्य शुरु होगा । इस बार 14 जनवरी दिन बुधवार को रात्रि 9 बजकर 39 मिनट पर सूर्य मकर राशि मे प्रवेश कर रहे हैं। जिसका पुण्यकाल 20 वा 40 घटयः होता है, इस आधार पर 15 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को प्रातः काल से ही दान पुण्य करने का समय मिल रहा है जो दिन मे 1 बजकर 39 मिनट तक है।
पं बृजेश पाण्डेय ने यह भी बताया कि खिचडी का महापर्व बहुत ही शुभ माना जाता है इस दिन गंगा आदि नदियों मे स्नान कर नूतन वस्त्र,यज्ञोपवित आदि धारण करना चाहिए तथा काला तिल,कंबल, ऊनीवस्त्र, तथा अन्न का दान करना श्रेयस्कर होता है इसदिन खिचड़ी का दान तथा भोजन करना भी लाभकारी होता है तथा घर मे सुख शांति एवं माँ लक्ष्मी का आगमन होता है। इसदिन से शिशिर ऋतु आरंभ हो जाता है। ज्योतिषाचार्य ने यह भी बताया कि मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व षट्तिला एकादशी व्रत भी किया जाएगा तथा पंन्द्रह को खिचडी पर्व,16 जनवरी को प्रदोष व्रत मासशिवरात्रि व्रत तथा माघ कृष्णपक्ष की मौनी अमावस्या 18 जनवरी रविवार को किया जाएगा। मौनी अमावस्या के दिन काशी प्रयाग आदि तीर्थो मे मौन होकर स्नान करने से सभी कष्टों का निवारण एवं शुभ फल की प्राप्ति होती है।



