मऊ : बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसाई से मारपीट कर 30 हजार रुपए की लूट छह के खिलाफ तहरीर

बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसाई से मारपीट कर 30 हजार रुपए की लूट छह के खिलाफ तहरीर
मधुबन…. मऊ …. उत्तर प्रदेश
जनपद मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के लौवासाथ निवासी एक बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी को उस समय जानलेवा हमले का शिकार होना पड़ा जब वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। पीड़ित अमरनाथ साहनी पुत्र कपिलदेव साहनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार की शाम करीब सात बजे वह अपनी दुकान बंद कर मर्यादपुर से 30 हजार रुपये लेकर लौट रहा था। जैसे ही वह बैरियाडीह पुल के पास पहुंचा, दो मोटरसाइकिल पर सवार छह लोगों ने उसे घेर लिया और हाकी व डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट के दौरान वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर बेहोश हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने उसके पास से 30 हजार रुपये भी लूट लिए और जाते-जाते धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे।
घटना के बाद कुछ राहगीरों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जब वह होश में आया, तो उसने देखा कि उसके रुपये भी गायब हैं। पीड़ित ने तीन नामजद और तीन अज्ञात समेत कुल छह लोगों के खिलाफ मारपीट, लूट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।