
*मंडल स्तरीय बाल खेलकूद प्रतियोगिता में गोरखपुर के टीम को मिला प्रथम स्थान*
गोरखपुर।देवरिया मे आयोजित मण्डलस्तर बाल खेलकूद प्रतियोगिता में बास्केटबॉल के बालक वर्ग और बालिका दोनों वर्गो मे कोच देवेंद्र लाल और सुमन के निर्देशन में गोरखपुर की टीम मण्डल मे प्रथम स्थान पर रही और गोल्ड मैडल प्राप्त किया। देवरिया में आयोजित प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गोरखपुर ने कुशीनगर को कड़े मुकाबले मे हराया वही बालिका वर्ग मे भी गोरखपुर ने कुशीनगर को हराया। जीत पर गोरखपुर की टीम को एडी बेसिक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डी.सी. समग्र शिक्षा, डी.सी. बालिका, डी.सी. प्रशिक्षण, डी.सी. समुदायिक शिक्षा आदि लोगो ने बधाई दी।देवरिया में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर से जिला व्यायाम शिक्षिका रीना सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक श्रवण यादव, नगर व्यायाम शिक्षक, अकरम परवेज, खेल अनुदेशक, प्रेम नारायण गुप्ता अखिलेश यादव, अनिल विश्वकर्मा,ज्ञानेश्वर लाल, नीलेश श्रीवास्तव देवेंद्र प्रताप सिंह,सुनील पासवान संजय शर्मा आदि शामिल रहें।


