क्राइमभारत

भुड़कुड़ा पुलिस ने सोलर पैनल चोरी का खुलासा किया, एक गिरफ्तार,जल जीवन मिशन के पांच सोलर पैनल बरामद, दो अन्य आरोपितों की तलाश जारी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।07/01/026को

भुड़कुड़ा पुलिस ने सोलर पैनल चोरी का खुलासा किया, एक गिरफ्तार,जल जीवन मिशन के पांच सोलर पैनल बरामद, दो अन्य आरोपितों की तलाश जारी

जखनियां/गाजीपुर। थाना कोतवाली भुड़कुड़ा पुलिस ने जल जीवन मिशन योजना के तहत लगाए गए सोलर पैनल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गए पांच सोलर पैनल बरामद किए हैं, जबकि दो अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।पुलिस के अनुसार एलर्ट मल्टीसन लूशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से विशाल राय द्वारा थाना भुड़कुड़ा में तहरीर दी गई थी। बताया गया कि कंपनी जल-नल मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारोडीह मुबारकपुर में कार्य कर रही है। इसी दौरान 7 अक्टूबर 2025 को दो तथा 13 अक्टूबर 2025 को तीन सोलर पैनल अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए गए थे।इस मामले में थाना भुड़कुड़ा पर मुकदमा संख्या 172/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बारोडीह सड़क के पास से साहबपुर निवासी अमन पुत्र हरिश्चंद्र राम (उम्र करीब 19 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से चोरी किए गए पांच सोलर पैनल बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सोलर पैनल चोरी किए थे और उन्हें बेचने की फिराक में था।पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है, जबकि फरार दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव,उप निरीक्षक रणजीत सिंह,थाना कोतवाली भुड़कुड़ा, गाज़ीपुर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button