
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।04/01/026को
भुड़कुड़ा(मखदुमपुर )में जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, दो पक्षों में जमकर मारपीट
हुसनपुर गांव के मौंजा (मखदुमपुर) में पुरानी रंजिश बनी हिंसा की वजह, कई लोग गंभीर रूप से घायल
जखनियां/गाज़ीपुर।थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हुसनपुर के मौंजा मखदुमपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच आज सुबह जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले कई दिनों से जमीन को लेकर कहासुनी और झड़प चल रही थी, जो बुधवार सुबह खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगद चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान एवं विपक्षी मारकंडे चौहान पुत्र सोमल चौहान के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सुबह अचानक विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से भयंकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही थाना भुड़कुड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायलों को तत्काल चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया है।इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार पाल ने बताया कि दोनों पक्षों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।



