भारतस्पोर्ट्स

भुडकुंडा इंटर कॉलेज मैदान में दौड़ी रफ्तार, जय भीखा साहेब चेतक प्रतियोगिता 2026 में ‘बाहुबली’ बना विजेता

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।30/01/026को

भुडकुंडा इंटर कॉलेज मैदान में दौड़ी रफ्तार, जय भीखा साहेब चेतक प्रतियोगिता 2026 में ‘बाहुबली’ बना विजेता

जखनियां (गाजीपुर)।भुडकुंडा कोतवाली क्षेत्र स्थित भुडकुंडा इंटर कॉलेज के विशाल मैदान में आयोजित जय भीखा साहेब चेतक प्रतियोगिता 2026 का आयोजन भव्य, पारंपरिक एवं रोमांचक माहौल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में दूर-दराज से पहुंचे घुड़सवारों ने अपने घोड़ों के साथ रफ्तार, संतुलन और साहस का अद्भुत प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान सुभग्गा यादव एवं तिरक्षी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात रेफरी सुधीर सिंह गहमरी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई तथा प्रतिभागी घुड़सवारों को बैच लगाकर दौड़ में सम्मिलित कराया।प्रतियोगिता तीन सेमीफाइनल राउंड में आयोजित की गई। प्रथम चरण में 1600 मीटर की दौड़ कराई गई, जिसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले 6 घुड़सवारों ने फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद 2000 मीटर की फाइनल रेस ने पूरे मैदान को रोमांच से भर दिया, जहां घोड़ों की तेज रफ्तार और घुड़सवारों का नियंत्रण देखते ही बन रहा था।फाइनल मुकाबले में बिहार राज्य के बक्सर निवासी अजय सिंह के घोड़े “बाहुबली” ने प्रथम स्थान प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर श्रीकांत पांडे का घोड़ा “भरौली” रहा, जबकि तीसरा स्थान मऊ जनपद के दयाराम पाल के घोड़े ने हासिल किया। वहीं उत्कृष्ट घुड़सवारी प्रदर्शन के लिए चंदौली के संतोष पाठक के घोड़े को बेस्ट हॉर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान मैदान में करीब दो हजार से अधिक दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही। हर राउंड के साथ तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहपूर्ण नारों से वातावरण गूंजता रहा। प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण हरियाणा के हिसार से लाया गया लगभग 11 लाख रुपये कीमत का भैंसा रहा, जिसे पूरे मैदान में घुमाकर दर्शकों को दिखाया गया।इस अवसर पर चंदन पशु मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर पिंकू सिंह द्वारा सभी घुड़सवारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही पत्रकार बंधुओं को भी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में कोतवाल श्याम जी यादव, सपा विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू यादव, रमेश पौहरी, राम पूजन राजभर, हरकेश यादव, सिकानू राम, संतोष यादव, अशोक यादव, राम यश यादव, आनंद सिंह, हवलदार यादव, राम लखन यादव सहित अनेक गणमान्य लोग** उपस्थित रहे।अंत में आयोजक राजेश यादव एवं चंद देव यादव ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button