गाजीपुर : जखनिया रेलवे स्टेशन पर शौचालय न होने से यात्रियों में भारी परेशानी।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।13/04/025को
जखनिया रेलवे स्टेशन पर शौचालय न होने से यात्रियों में भारी परेशानी
जखनिया गाजीपुर । स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुलभ शौचालय नहीं होने से महिला यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्लेटफार्म की क्षमता के साथ प्लेटफार्म की दूरी बढ़ा दी गई । अप डाउन के लिये। अलग अलग रेल ट्रैक बढा ।परंतु स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का टोटा बना है। सबसे विकट समस्या महिलाओं को दिन में होती है जब प्लेटफार्म नंबर एक पर 20 सों वर्ष पूरव का बना जिर्णशीर्ण अवस्था में पुराना शौचालय है। वहां गंदगी के चलते उधर से गुजरने वाले यात्री मुंह मोड़कर आते जाते हैं। गंदे शौचालय का उपयोग करने के लिए उधर कोई देखता भी नहीं है ।महिलाओं को होने वाली समस्याओं से परेशान यात्त्रीयों को बाजार के शौचालय जाने पर ट्रेन भी छूट जाती है। जिससे उन्हें पूरे दिन दूसरी ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। क्षेत्रीय यात्रियों ने स्टेशन के प्लेटफार्म के आसपास एक सुलभ शौचालय बनवाने की मांग किया था।, परंतु आज भी ठंडा बस्ता में रखा पड़ा है। इस संबंध में स्टेशन मास्टर विनोद सिंह ने बताया कि यह समस्या है जिसे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।