भारत विकास परिषद के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय डॉ सूरज प्रकाश जी की जयंती

भारत विकास परिषद के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय डॉ सूरज प्रकाश जी की जयंती (27 जून) एवं अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति (निषेध) दिवस (26 जून) के अवसर पर दिनांक 27 जून 2025 को शाखा द्वारा अंगीकृत गांव डिग्डिगा,गोमती नगर (निकट प्रकाश बाल विद्या मंदिर स्कूल) में आज एक गोष्ठी एवं सेवा कार्य किया गया।
शाखा संस्कार समूह के सदस्य श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक गोष्ठी / परिचर्चा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन सुनील कुमार पांडेय,सचिव ने किया। अध्यक्ष श्री टी एन मिश्रा ने लोगों को भारत विकास परिषद एवं परिषद के संस्थापक स्व. डॉ सूरज प्रकाश के बारे में बताया व परिषद द्वारा किये जाने वाले विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी दी।
इस गोष्ठी में नशा के दुष्प्रभाव के बारे में डॉ सुषमा तिवारी ने लोगों को कहानी और कविता के रूप में बताया। उनके द्वारा नशा मुक्ति से सम्बंधित कई स्लोगन भी पढ़े गए । राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सदस्य संपर्क श्री नरेश कुमार श्रीवास्तव जी ने लोगों को नशा न करने का आह्वाहन किया। सचिव सुनील कुमार पांडेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में सभी उपस्थित समूह को छाछ, केले व बिस्कुट प्रदान किये गये।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय प्रोजेक्ट सदस्य संपर्क श्री नरेश कुमार श्रीवास्तव, शाखा सचिव सुनील कुमार पांडेय,संयुक्त सचिव डॉ सुषमा तिवारी, शाखा संस्कार समूह के सदस्य श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव व श्रीमती निशा श्रीवास्तव सहित कई सदस्य उपस्थित थे।