Breaking Newsभारतराजनीति

भारत की पहली विदेशी डिफेंस यूनिट शुरू, राजनाथ बोले- मेक इन इंडिया के साथ मेक फॉर वर्ल्ड पर कर रहे काम

भारत की पहली विदेशी डिफेंस यूनिट शुरू, राजनाथ बोले- मेक इन इंडिया के साथ मेक फॉर वर्ल्ड पर कर रहे काम

भारत ने रक्षा क्षेत्र में नया अध्याय लिखते हुए मोरक्को के बेररेशिद में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की पहली विदेशी निर्माण इकाई शुरू की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत मेक इन इंडिया के साथ मेक विद फ्रेंड्स और मेक फॉर द वर्ल्ड की दिशा में काम कर रहा है। यह फैक्ट्री न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय रक्षा जरूरतों को पूरा करेगी।

भारत ने रक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए मोरक्को के बेररेशिद में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की पहली विदेशी रक्षा निर्माण इकाई का उद्घाटन किया है। यह भारत का रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में पहला ओवरसीज प्लांट है। इस सुविधा को औपचारिक रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने मोरक्को दौरे के दौरान शुरू किया।राजनाथ सिंह ने उद्घाटन समारोह में कहा कि भारत सिर्फ मेक इन इंडिया तक सीमित नहीं है। अब हम मेक विद फ्रेंड्स और मेक फॉर द वर्ल्ड के विजन पर काम कर रहे हैं। इसका उद्देश्य विश्वसनीय साझेदारों के साथ मिलकर अत्याधुनिक तकनीक का विकास करना और वैश्विक शांति व क्षमता निर्माण में योगदान देना है। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी संप्रभुता का सम्मान करती है और स्थानीय क्षमता को मजबूत करती है।

भारत का पहला विदेशी रक्षा उत्पादन केंद्रटाटा एडवांस्ड सिस्टम्स मोरक्को को खासतौर पर व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म्स के उत्पादन पर केंद्रित किया गया है। यह भारत का पहला ओवरसीज डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत के रक्षा निर्यात को नई दिशा देगा और अफ्रीका समेत वैश्विक बाजार में भारत की स्थिति को मजबूत करेगा।ये भी पढ़ें- दुतेर्ते ने राष्ट्रपति-मेयर रहते कराई 76 लोगों की हत्या? ICC ने दायर किया 15 पन्नों का आरोपपत्रभारत-मोरक्को रक्षा साझेदारी का नया अध्याययह दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि यह पहली बार है जब कोई भारतीय रक्षा मंत्री उत्तरी अफ्रीका के इस देश का दौरा कर रहा है। राजनाथ सिंह की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलने की उम्मीद है।रक्षा निर्यात में भारत का बढ़ता कदमभारत लंबे समय से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की इस नई पहल को इसी रणनीति का अहम हिस्सा बताया जा रहा है। यह फैक्ट्री स्थानीय मांग को पूरा करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्नत प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगी।ये भी पढ़ें- यूक्रेन पर रूस का भीषण हमला, मिसाइल-ड्रोन हमलों से बढ़ा तनाव; जेलेंस्की ने UN से मांगी मददवैश्विक रणनीति का हिस्साविश्लेषकों का कहना है कि भारत का यह कदम केवल उत्पादन क्षमता बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत की वैश्विक भूमिका को भी रेखांकित करता है। रक्षा निर्यात को लेकर भारत की नई नीति का यह उदाहरण है, जिसमें ‘मेक इन इंडिया’ के साथ-साथ ‘मेक विद फ्रेंड्स’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ का दृष्टिकोण प्रमुख है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button