बॉलीवुड स्टार थीम वॉक 2K24 सीज़न 3 रनवे और अवार्ड शो का सफल आयोजन
बॉलीवुड स्टार थीम वॉक 2K24 सीज़न 3 रनवे और अवार्ड शो का सफल आयोजन
जिला संवाददाता
इंडिया नाउ 24 तपन बोस
लखनऊ, 2024: एंजल्स कास्टिंग हब और Y.I.MA इवेंट्स द्वारा आयोजित बॉलीवुड स्टार थीम वॉक 2K24 सीज़न 3 रनवे और अवार्ड शो का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने शिरकत की और इसे बेहद सफल बनाया।
आयोजन के प्रमुख हस्तियां:
इस भव्य आयोजन के आयोजक थे, सबसे कम उम्र के कास्टिंग निर्देशक मिस्टर अंश और अभिनेत्री एंजेल नीलिमा, जो ज़ी म्यूजिक कंपनी की प्रसिद्धि हैं। उन्हें हाल ही में दिवा यूनिवर्स ऑफ इंडिया 2K23 और ग्लोबल फेस ऑफ यूपी 2K22 के खिताब से नवाज़ा गया है। इसके अलावा, उन्होंने इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2K24 और इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2K24 भी प्राप्त किया है। नीलिमा एक सिविल इंजीनियर और पत्रकार भी हैं। उन्होंने लखनऊ में इस इवेंट के सीज़न 1, 2 और अब 3 का आयोजन किया है, जो कि उनकी प्रतिबद्धता और सफलता का प्रतीक है।
विशेष अतिथि:
इस आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री निहारिका रायज़ादा उपस्थित रहीं। निहारिका मिस इंडिया यूके 2010 का ताज पहन चुकी हैं और मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2010 की उपविजेता भी रही हैं। वह प्रसिद्ध बॉलीवुड संगीतकार ओ. पी. नैय्यर की पोती हैं और उन्होंने आईबी71, मसान, 6-5=2, डैमाडोल, टोटल धमाल और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में काम किया है।
जूरी सदस्य:
इस इवेंट में जूरी सदस्य के रूप में श्री आलोक मिश्रा जी, हेमा मिश्रा जी और नेहा कश्यप ने भाग लिया।
इंफ्लुएंसर अवार्ड विजेता:
ध्रुव शर्मा, सोनम वरवानी, नैंसी मौर्य, सिमरन यादव, प्रियांशी पांडे, और ख़ुशी सक्सेना को इंफ्लुएंसर अवार्ड से नवाज़ा गया।
सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट:
इस शो में सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर श्री संजीव और अली तथा सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मिस कनिका सराफ और पूनम भारती शामिल रहीं, जिन्होंने अपने अद्वितीय कौशल से इस इवेंट को और भी खास बनाया।
विजेता:
साजिया खान, आकांक्षा, अदिति सिंह, और आशुतोष त्रिपाठी को इस भव्य इवेंट के विजेता घोषित किया गया।
समर्थन और सहयोग:
इस इवेंट को श्री आलोक मिश्रा जी, डिवाइन, करण, ब्रान कलेक्टिव और शिवम का समर्थन प्राप्त हुआ।
विशेष धन्यवाद:
इस आयोजन की सफलता के लिए टीम के सभी सदस्यों सेलिब्रिटी एंकर ऋषभ वर्मा (आरवी), अमित गुप्ता, उत्कर्ष, श्रेया चौधरी, और आशीष विवान का विशेष सहयोग रहा।
इसके अलावा, सिंगर रागमन और दिव्यांशी, सभी फोटोग्राफरों, India 1st One Millionaire Show की टीम, मीडिया पार्टनर्स, और सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को भी धन्यवाद दिया गया है।