ग़ाज़ीपुर। नंदगंज बाजार और आसपास के इलाकों में इन दिनों जुगाड़ गाड़ियाँ बिना किसी वैध अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था के सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही हैं। लोहे की सरिया जैसे भारी सामान को लेकर चल रही ये अस्थायी गाड़ियाँ कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इन गाड़ियों के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है और न ही आरटीओ में कोई पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन)। पहले जहां इनका इस्तेमाल छोटे-मोटे सामान की ढुलाई के लिए होता था, वहीं अब चालक भारी लोड के साथ तेज़ रफ़्तार में बाजार और मुख्य मार्गों पर दौड़ रहे हैं। एक स्थानीय दुकानदार ने बताया, “सरिया लदी जुगाड़ गाड़ियाँ जब निकलती हैं तो पीछे कोई लाल कपड़ा या चेतावनी संकेत भी नहीं लगाते। अगर कोई बाइक या पैदल यात्री पास से निकल जाए तो हादसा तय है।” लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की ओर से भी इन वाहनों पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है। “अगर समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है,” एक निवासी ने कहा। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे जुगाड़ वाहनों की जांच कर सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही, बिना रजिस्ट्रेशन और सुरक्षा उपकरणों के चलने वाले वाहनों को तुरंत बंद करने की अपील की है।

