बुढ़वा मंगल पर गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे वाहन-बंद रहेंगे तीन और चार पहिया वाहन

बुढ़वा मंगल पर गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे वाहन-बंद रहेंगे तीन और चार पहिया वाहन
यातायात पुलिस के अनुसार, जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होते हुए गोरखनाथ मंदिर की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वहीं धर्मशाला चौराहा से मंदिर की ओर ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक व लोडर वाहनों के संचालन पर भी रोक रहेगी। इन्हें जटाशंकर, गंगेज चौराहा, दुर्गाबाड़ी तिराहा, सूर्यकुंड ओवरब्रिज व सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी जैसे वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।
बुढ़वा मंगल पर गोरखनाथ मंदिर में उमड़ने वाली भारी भीड़ और मेले को देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया है। एसपी यातायात राजकुमार पांडेय ने बताया कि 27 जनवरी को गोरखनाथ मंदिर की ओर किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। जगह-जगह पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं।यातायात पुलिस के अनुसार, जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होते हुए गोरखनाथ मंदिर की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वहीं धर्मशाला चौराहा से मंदिर की ओर ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक व लोडर वाहनों के संचालन पर भी रोक रहेगी। इन्हें जटाशंकर, गंगेज चौराहा, दुर्गाबाड़ी तिराहा, सूर्यकुंड ओवरब्रिज व सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी जैसे वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।
भारी वाहनों के लिए अलग डायवर्जन तय किया गया है। वाराणसी और लखनऊ की ओर से सोनौली, सिद्धार्थनगर, महराजगंज जाने वाले भारी वाहन कालेसर फोरलेन, जंगल कौड़िया व चिउटहा मार्ग से गुजरेंगे। वहीं सिद्धार्थनगर और सोनौली की ओर से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश बरगदवा से आगे प्रतिबंधित रहेगा।
श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पांच प्रमुख रूटों पर अलग-अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है, जिनमें भगवती महिला महाविद्यालय, आरपीएफ ग्राउंड, अंधियारीबाग रामलीला मैदान, मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, शांतिवरन मैरेज लॉन सहित अन्य स्थान शामिल हैं।



