Breaking Newsभारतराजनीति

बिहार में सुशासन की जीत – प्रमोद वर्मा

जखनियां/गाज़ीपुर। आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार में भाजपा गठबंधन की बड़ी जीत पर जखनिया बाजार में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतुत्व में जमकर आतिशबाजी की एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और बिहार की जनता को पुनः नीतीश मोदी सरकार चुनने के लिए धन्यवाद व बधाई दिया। इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की बहुत बड़ी जीत हुई है। बिहार की जनता ने एक बार पुनः सुशासन बाबू व सबका साथ सबका विकास पर भरोसा जताया और भाजपा गठबंधन को दो तिहाई बहुमत दे दिया। जनता ने दागी लोगों को व बिहार को जंगलराज में ढकेलने वालो को अस्वीकार किया। जाति-पाती, गुंडागर्दी करने वालों को नकारा और विकास व सुरक्षा करने वाले को वोट दिया। वर्मा ने कहा जब-जब राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को अपशब्द बोलते हैं तब तक इस देश की जनता अपने मत से नरेंद्र मोदी को वोट देकर विपक्षियों को करारा जवाब देती हैं। नरेंद्र मोदी प्रदेश के सभी वर्ग लोगों को भरोसा है, उन्हें पता है देश का विकास तभी मुमकिन है जब तक मोदी हैं। बिहार की जनता ने छठ पूजा पर कमेंट, कट्टा सटा के गाने वालो को, धमकाने वाले लोगों को व नरेंद्र मोदी का अपमान करने वाले लोगो का बदला अपने मत से लिया और पुनः बिहार में कमल खिला दिया। इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, सुनील सिंह टिंकू, चंद्रभान राजभर, विनय सिंह, राजेश जायसवाल, संतोष सोनकर, मारकंडे मद्धेशिया, बबलू चौरसिया, रमाशंकर उपाध्याय, सचिन, शिवाजी, सूबेदार राजभर, पन्नालाल राम, वरुण पांडेय, अमित गुप्ता, अजय वर्मा, मनोज वर्मा, सोनू यादव सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button