यूपी पितृपक्ष में गया के लिए विशेष बस सेवा शुरू, पिंडदान व तर्पण के लिए जाने वालों को मिलेगी सुविधा

यूपी पितृपक्ष में गया के लिए विशेष बस सेवा शुरू, पिंडदान व तर्पण के लिए जाने वालों को मिलेगी सुविधा
पितृपक्ष में पिंडदान व तर्पण के लिए गया जाने वाले लोगों के लिए विशेष बस सेवा प्रारंभ की गई है। बस वाराणसी के सारनाथ से बोधगया बिहार जाएगी।
परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयायशंकर सिंह ने बताया कि पितृपक्ष के दौरान पिंडदान एवं तर्पण के लिए तमाम लोग बिहार के गया जाते हैं। इनके लिए बस सेवा शुरू की गई है। बस वाराणसी के सारनाथ से बोधगया बिहार जाएगी।
वाराणसी (कैंट) से संचालित बस चंदौली-सासाराम-औरंगाबाद-शेरघाटी-गया (बिहार) तक चलेगी। वाराणसी स्टेशन से रात आठ बजे चलकर यह बस गया (विहार) भोर में चार बजे पहुंचेगी। बस का किराया वाराणसी से बिहार तक 465 रुपये है।
इसी प्रकार लखनऊ (आलमबाग बस टर्मिनल) से मुजफ्फरपुर का किराया 862 रुपये है। यह बस सेवा लखनऊ से रात दो बजे चलकर बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, तुमकुही, गोपालगंज होते हुए अगले दिन सुबह चार बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।