बारिश ने गोरखपुर नगर निगम के दावों की खोली पोल, अधिकांश नाले हुए ओवरफ्लो

बारिश ने गोरखपुर नगर निगम के दावों की खोली पोल, अधिकांश नाले हुए ओवरफ्लो
जलभराव से सबसे अधिक परेशानी राप्तीनगर फेज एक में बिजली विभाग के टावर के पास, राप्तीनगर, चंद्रगुप्त नगर, डॉक्टर कॉलोनी, राप्तीनगर फेज चार में सेंट्रल बैंक के पास, जिला अस्पताल के पास, सिविल लाइन्स स्कूल वाली गली, धर्मशाला, विजय चौराहे के पास लोगों को जलभराव के कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ा।
नगर निगम क्षेत्र में हुई बारिश से कई जगह जलभराव हुआ। निगम के नाले-नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा। इस कारण लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जलभराव से सबसे अधिक परेशानी राप्तीनगर फेज एक में बिजली विभाग के टावर के पास, राप्तीनगर, चंद्रगुप्त नगर, डॉक्टर कॉलोनी, राप्तीनगर फेज चार में सेंट्रल बैंक के पास, जिला अस्पताल के पास, सिविल लाइन्स स्कूल वाली गली, धर्मशाला, विजय चौराहे के पास लोगों को जलभराव के कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ा।
उधर, बारिश के कारण नगर निगम के दावे सभी फेल हो गए। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि सुबह बारिश के बीच ही नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण भी किया। निर्माण खंड के जिम्मेदारों के अलावा सफाई कर्मचारियों को भी निर्देश दिया कि जलभराव न हो, इसे लेकर तैयारियां दुरुस्त रखें।
मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि जलभराव हो सकता है कहीं हुआ हो, लेकिन कराए गए कामों की वजह से पानी कहीं रुका नहीं होगा।