बाराबंकी में ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज गलत…’, ब्रज भूषण शरण सिंह बोले- ओपी राजभर हल्के आदमी

बाराबंकी में ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज गलत…’, ब्रज भूषण शरण सिंह बोले- ओपी राजभर हल्के आदमी
सीतापुर पहुंचे पूर्व भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह ने कहा कि बाराबंकी में ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज की घटना गलत हुई। कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी मामले में कहा कि कोई किसी की मां की आलोचना नहीं कर सकता है। यह उनके संस्कार को दर्शाता है।
यूपी के सीतापुर में महमूदाबाद क्षेत्र में जल विहार कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को पूर्व सांसद ब्रजभूषण सिंह पहुंचे। यहां उन्होंने बारांबकी के श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठी चार्ज मामले पर कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज एकदम गलत है।
इस मामले में ओम प्रकाश राजभर के बयान पर कहा कि ‘यह दिखाता है कि वह हल्के आदमी हैं’। कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने के मामले में कहा कि किसी की मां की कोई आलोचना नहीं कर सकता है। यह उनके संस्कार को दर्शाता है।