बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़ मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने रिपोर्ट तलब की है। घटना के बाद कमिश्नर-IG व राज्यमंत्री ने मौका मुआयना करके जायजा लिया। अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना।

बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़ मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने रिपोर्ट तलब की है। घटना के बाद कमिश्नर-IG व राज्यमंत्री ने मौका मुआयना करके जायजा लिया। अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना।
यूपी के बाराबंकी में अवसानेश्वर महादेव मंदिर में रविवार की आधी रात टिनशेड के पोल में करंट आने से भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि, 38 घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर जांच रिपोर्ट तलब की है।
इसके बाद अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीएम-एसपी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। उन्होंने घटना के समय मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से बात की। मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में घायलों से मुलाकात करके उनका हाल जाना। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दने का आश्वासन दिया। घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए। प्रशासन की ओर से मौके की निगरानी बढ़ा दी गई है। व्यवस्थाओं की पुनः समीक्षा की जा रही है।सावन के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए मंदिर में आधी रात से ही भीड़ लगी थी। गोमती नदी में स्नान करके श्रद्धालु 12 बजे से ही मंदिर की तरफ बढ़ते गए और लाइन लगती गई। मंदिर परिसर और बाहर का क्षेत्र श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गया। आधी रात 1.30 बजे मंदिर के कपाट खुले तो श्रद्धालु बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ने लगे।