गोरखपुर महज एक फिट जमीन के लिए…बुजूर्ग की गला रेतकर हत्या- जमीन का चल रहा था विवाद

गोरखपुर महज एक फिट जमीन के लिए…बुजूर्ग की गला रेतकर हत्या- जमीन का चल रहा था विवाद
बताया जाता है कि पिछले सप्ताह भी तीन फिट जमीन को लेकर आपसी में विवाद हुआ था। थाने पर इसकी पंचायत भी हुई थी। घर के पास तीन फिट की जमीन को लेकर बुजूर्ग का पटीदारों से विवाद चल रहा था।
चौरीचौरा थानाक्षेत्र के बिलारी गांव में रविवार की देर रात दो बजे बुजुर्ग राजेन्द्र यादव (65) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि पिछले सप्ताह भी तीन फिट जमीन को लेकर आपसी में विवाद हुआ था।
थाने पर इसकी पंचायत भी हुई थी। घर के पास तीन फिट की जमीन को लेकर बुजूर्ग का पटीदारों से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि विवादित तीन फिट जमीन में से दो फिट जमीन बुजूर्ग छोड़ने को भी तैयार हो गया था। आरोप है कि इसके बाद भी एक फिट जमीन को लेकर बुजूर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई।