बांसगांव, गोरखपुर : पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण बी आर सी बांसगांव में शुरू

पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण बी आर सी बांसगांव में शुरू
बांसगांव, गोरखपुर
ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसगांव में पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी उदय शंकर राय की अध्यक्षता में शुरू हुआ। सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी बांसगांव द्वारा माता सरस्वती के तस्वीर पर पुष्पांजलि किया गया तदुपरांत विधिवत प्रशिक्षण की शुरुआत हुई।इसमें संदर्भ दाता के रूप में दिलीप कुमार श्रीवास्तव, प्रशांत पाण्डेय,जियाउल हक़, अजय कुमार राव, रंजीत जायसवाल उपस्थित रहे। बीच सत्र में एस आर जी राजीव कुमार राय उपस्थित हुए और एफ एल एन प्रशिक्षण क्या है? इसे क्यों दिया जा रहा है? पहले या एस सीआरटी की किताबें चलती थी पर अब परिषदीय विद्यालयों में अब एनसीईआरटी की किताबें चल रही है! विद्यालयों में ऐसा बदलाव क्यों हो रहा है? इस सब विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की किये।
उन्होंने एफ एल एन प्रशिक्षण का मतलब विस्तार पूर्वक समझायाl
FLN का मतलब है “फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी” (Foundational Literacy and Numeracy), जिसका हिंदी में अर्थ है “मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता”. यह एक राष्ट्रीय पहल है जिसका उद्देश्य बच्चों में प्रारंभिक वर्षों में पढ़ने, लिखने और बुनियादी गणित कौशल विकसित करना है, खासकर कक्षा 3 तक इसका लक्ष्य है कि सभी बच्चे इन बुनियादी कौशलों में सक्षम हों ताकि वे आगे की शिक्षा में सफल हो सकें। इस प्रशिक्षण में बच्चों को सारगर्भित एवं उनके मन को भापते हुए कैसे शिक्षा दिया जाए जिससे बेहतर ढंग से वह सीख सके इन सब विषयों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से डीपी राय अंजेश कुमार राय, राजीव कुमार राय, चंद्रनाथ राय,रेनू पाण्डेय, साधना वर्मा बीनू सिंह,जगदीश प्रसाद, डॉ अनिल गुप्ता, आशुतोष शुक्ल,मंजरी राय, लाल साहब शाही, मनोज कुमार सिंह, राजकुमार, पंकज पाण्डेय, सर्वेश सिंह, राजेश वर्मा,रामकृष्ण मिश्र, साधना, रीता पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।