बस्ती से दुःखद खबर

बस्ती से दुःखद खबर
बस्ती पुलिस महकमे से बेहद दुखद खबर आई सामने 18 बैच के कांस्टेबल अमरीश प्रजापति का निधन।
कांस्टेबल अमरीश प्रजापति सोनूपार चौकी में थे तैनात।
अक्टूबर माह में कैली रोड पर उनका गंभीर हुआ था सड़क हादसा।
हादसे के बाद हालत नाजुक होने पर उन्हें बस्ती से किया गया था रेफर ।
पिछले कई दिनों से उनका लगातार चल रहा था इलाज।
इलाज के दौरान आज उन्होंने अपने होम डिस्ट्रिक्ट कुशीनगर में ली अंतिम सांस ।
कांस्टेबल अमरीश प्रजापति के निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर।
साथी कर्मचारियों और अधिकारियों ने जताया गहरा दुख।
अमरीश प्रजापति को एक बेहद व्यवहार कुशल और मिलनसार पुलिसकर्मी जा रहा है बताया।
उनकी असमय मृत्यु से पूरा महकमा है स्तब्ध ।
पुलिस विभाग ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की



