बस्ती : सावन मास की तेरस पर श्रद्धालुओं ने टाण्डा घाट पर आस्था की डुबकी लगाई , गूंजा हर-हर महादेव

सावन मास की तेरस पर श्रद्धालुओं ने टाण्डा घाट पर आस्था की डुबकी लगाई , गूंजा हर-हर महादेव
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। सावन मास की तेरस के पावन अवसर पर कलवारी थाना क्षेत्र के टाण्डा घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान व डुबकी लगाने के लिए घाट पर जुटने लगे। हर हर महादेव के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू स्नान के बाद कांवड़ में जल भरकर क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों सोमेश्वर महादेव पाऊं मंदिर , कौलेश्वर महादेव कलवारी , हरदेव नाथ आदि की ओर प्रस्थान किया। जलाभिषेक के लिए निकले कांवड़ियों की टोली रास्ते भर भोलेनाथ के भजन और जयघोष करते हुए आगे बढ़ती रही। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस बल घाट पर पूरी तरह मुस्तैद रहा। लगातार मुनादी कर लोगों को गहरे पानी में न जाने की चेतावनी दी जा रही है। जल पुलिस की टीम भी मौके पर तैनात रही , जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं , और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू टीम को तैयार रखा गया है। सावन की इस पावन बेला में श्रद्धा , उत्साह और अनुशासन का अद्भुत संगम टाण्डा घाट पर देखने को मिला। श्रद्धालुओं का उत्साह यह दिखाता है कि भक्ति और विश्वास की डोर कितनी मजबूत होती हैं l