बस्ती : साइकिल व ठेले के टक्कर में बाइक सवार प्रधानाध्यापक घायल

साइकिल व ठेले के टक्कर में बाइक सवार प्रधानाध्यापक घायल
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित गौसपुर इंटरमीडिएट कॉलेज के पास बाइक सवार प्रधानाध्यापक की गाड़ी साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए गोलगप्पे के ठेले से जा भिड़ी , जिससे प्रधानाध्यापक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने तुरंत 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायल को कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर भिजवाया। जनपद अम्बेडकर नगर के अरिया इस्माइलपुर निवासी 31 वर्षीय प्रधानाध्यापक रोहित विकास क्षेत्र परशुरामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय चकिया से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। अभी वे गौसपुर इंटरमीडिएट कॉलेज के पास पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक साइकिल सवार तिघरा निवासी राम दुलारे गुप्ता से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद साइकिल गोलगप्पे बेचने वाले जनपद जालौन के पहाड़ गांव निवासी लालाराम के ठेले से जा भिड़ी। हादसे में प्रधानाध्यापक रोहित घायल हो गए , जबकि लालाराम को हल्की चोटें आयीं। पुलिस ने मौके से बाइक को कब्जे में लेकर जांच की। जिसमें प्रधानाध्यापक की मोहर भी बरामद हुई। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है।


