बस्ती : वैष्णोपुर पंचायत में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

वैष्णोपुर पंचायत में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। (कलवारी) विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत वैष्णोपुर स्थित पंचायत सचिवालय में रविवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर तक 200 से अधिक ग्रामीणों ने विभिन्न बीमारियों की जांच व उपचार कराया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महादेवा विधानसभा के विधायक श्री दूधराम और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी शेर अफगन खान उपस्थित रहे। विधायक श्री दूधराम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर न केवल लोगों को सुलभ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हैं , बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं। यह सराहनीय पहल है। उन्होंने दीपावली के अवसर पर समस्त ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी और सभी से स्वस्थ रहने की अपील की। शिविर में एलोपैथी और आयुर्वेद पद्धति के विशेषज्ञ डाक्टरों ने मरीजों की जांच की और निःशुल्क दवाएं वितरित की। मोबाइल मेडिकल यूनिट से देवांशु चौधरी , अमित मणि पाण्डेय , रत्नेश मणि त्रिपाठी , शिव कुमार और अमित कुमार वर्मा मौजूद रहे। आयुर्वेदिक टीम की ओर से डाक्टर संजय वर्मा अपनी टीम के साथ शामिल हुए , जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से डाक्टर एस पी सिंह और डॉ निधि शुक्ला ने सेवाएं दी। संस्था के संस्थापक सदस्य राम कृष्ण पटेल ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल उपचार करना नहीं , बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना भी है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी यह दर्शाती है कि लोग अब स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं। आयोजन समिति ने सभी डाक्टरों , सहयोगियों और ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया और आगामी महीनों में अन्य पंचायतों में भी ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की घोषणा की।