बस्ती : विद्युत उपकेन्द्र कलवारी के परिसर में भरा बरसात का पानी आपूर्ति ठप्प

विद्युत उपकेन्द्र कलवारी के परिसर में भरा बरसात का पानी आपूर्ति ठप्प
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। लुम्बनी दुद्धी मार्ग पर कुसौरा बाजार में स्थित विद्युत उपकेन्द्र कलवारी के परिसर में बुधवार दोपहर बाद हुए तेज बारिश के कारण पानी भर गया। परिसर में पानी भरने से सप्लाई मशीनों के पास नमी होने के कारण शाम चार बजे से बहाल होने वाली आपूर्ति ठप्प। बरसात के कारण विद्युत उपकेन्द्र कलवारी से जुड़े दर्जनों गांवों में हजारों उपभोक्ताओं की आपूर्ति प्रभावित हुआ है। विभाग के कर्मचारी पानी निकालने में लगे हुए हैं। उपकेन्द्र परिसर नीचा होने के कारण लुम्बनी दुद्धी मार्ग पर एन एच आई द्वारा बनाये गये नाले में पानी नहीं जा पाता। जब – जब बरसात तेज होती है परिसर में पानी भर जाता है कयी बार तो जहां सप्लाई मशीनें वहां भी एक दो फीट तक पानी भर जाता है। तेज बारिश होने पर विभाग के कर्मचारी वैकल्पिक व्यवस्था करके ही पानी निकालते हैं। अवर अभियंता विद्युत उपकेन्द्र कलवारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद हुए बरसात के कारण परिसर में पानी भरने से सप्लाई मशीनों के पास नमी होने के कारण शाम चार बजे से होने वाली आपूर्ति प्रभावित हुआ है। पानी निकालने का कार्य किया जा रहा है। पानी निकलने के बाद नमी सुखाने के लिए हीट किया जायेगा उसके बाद आपूर्ति बहाल होगी।