बस्ती : मौनी अमावस्या के अवसर पर सरयू नदी तट पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब

मौनी अमावस्या के अवसर पर सरयू नदी तट पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। (कलवारी) बस्ती जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कलवारी टाण्डा पुल के समीप सरयू नदी स्थित माझा खुर्द घाट पर मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। स्नान और मेले को लेकर सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाट पर पहुंचते रहे। प्रयाग राज और अयोध्या सहित मनोरमा नदी मखौड़ा धाम , सोधिया घाट , लालगंज संगम स्थल तथा सरयू नदी के नौरहनी घाट पर स्नान एवं मेले का आयोजन होने के बावजूद माझा खुर्द घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। घाट पर हर हर गंगे एवं हर हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्ति मय माहौल में डूबा रहा। स्नान के उपरान्त श्रद्धालुओं ने विधि – विधान से पूजा – अर्चना कर दान पुण्य का कार्य किया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलवारी थाने की पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। घाट पर लगातार पुलिस निगरानी बनाए हुए है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद नजर आया , हालांकि भारी भीड़ के चलते कयी स्थानों पर श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से जूझना पड़ा और घंटों फंसे रहे। प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क दिखा।



