बस्ती : भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य

भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा के दक्षिणांचल स्थित ग्राम पंचायत महुआपार कला के अन्तर्गत राजस्व गांव महुआपार खुर्द में दुर्गा जी के मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ किया गया। पानी की टंकी के समीप प्रस्तावित स्थल पर पंडित रामचंदर के सानिध्य में अच्छेलाल और उनकी धर्मपत्नी सुनीता देवी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा – अर्चना कर मंदिर निर्माण की नींव रखी गई। जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव , हरिनारायण दूबे , हीरालाल निषाद , भगवान दीन निषाद , विक्रम निषाद , राम तीरथ निषाद , हरिराम निषाद , चन्द्रभान निषाद , त्रिलोकी निषाद , रामभवन पासवान , मुन्नीलाल पासवान , सुभाष निषाद , पप्पू गौतम , रामप्रित निषाद , परशुराम निषाद , प्रमात्मा गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला श्रद्धालु मालती देवी , संगीता देवी , कलावती देवी , रीता देवी , इन्द्रावती देवी भी शामिल रहीं।