बस्ती : बस्ती में कोहरे ने कम की वाहनों की रफ्तार , बढ़ी दुर्घटनाएं

बस्ती में कोहरे ने कम की वाहनों की रफ्तार , बढ़ी दुर्घटनाएं
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार

बस्ती। बस्ती जनपद सहित पूर्वांचल के सभी जिलों में इन दिनों घना कोहरा जन-जीवन को प्रभावित कर रहा है। सुबह और देर रात तक कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम हो जा रही है , जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों और ग्रामीण सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते कुछ दिनों में कोहरे और तेज रफ्तार के चलते सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा देखा गया है। कयी स्थानों पर वाहनों की आपस में टक्कर होने की घटनाएं सामने आई हैं , जिसमें लोग घायल हुए हैं। प्रशासन और यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों से अपील की गई है कि बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें। वाहन चलाते समय फांग लाइट का प्रयोग करें , गति नियंत्रित रखें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। थोड़ी सी सावधानी से बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।



