Breaking Newsभारत
बस्ती : बंदर से टकराई बाइक , तीन घायल

बंदर से टकराई बाइक , तीन घायल
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित गौसपुर में रविवार को एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार , डिंगरापुर से रक्षाबंधन बांधकर खड़ौआ जा रहे बाइक सवारों की अचानक सड़क पर आए बंदर से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 20 वर्षीय कंचन , 16 वर्षीय नंदनी और 20 वर्षीय अजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पहुंचाया , जहां से उन्हें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन बंदरों की संख्या बढ़ने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।



