Breaking Newsभारत

बस्ती : चुइलहवा ताल में डूबने से युवक की मौत

चुइलहवा ताल में डूबने से युवक की मौत

इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में चुइलहवा ताल के किनारे दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी 27 वर्षीय अकील अहमद ताल के बगल से गुजर रहे थे कि अचानक पैर फिसलने से पानी में जा गिरे। उनकी पत्नी मीणा खातून भी पीछे – पीछे आ रही थी और आंखों के सामने पति को डूबते देख असहाय रह गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पत्नी के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े , लेकिन तब तक अकील गहरे पानी में समा चुके थे। युवक शहबान ने बताया कि करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव पानी से बाहर निकला गया। परिजन उन्हें तुरंत निजी चिकित्सक के पास ले गए , जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गांव में इस दर्दनाक हादसे से मातम पसरा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का लग रहा है , अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button