बस्ती : गोबरहिया शिव मंदिर पर रूद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारे का आयोजन

गोबरहिया शिव मंदिर पर रूद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारे का आयोजन
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर श्रावण मास के पावन अवसर पर रूद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारे का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति के वातावरण में संपन्न हो रहा है। भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ रही है , जहां लगातार धार्मिक अनुष्ठान और सेवा कार्य किए जा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों एवं शिवभक्तों के सहयोग से मंदिर पर लगातार रूद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारे का आयोजन हो रहा है। सुबह भगवान भोलेनाथ का विशेष पूजन , अभिषेक एवं दुग्धार्चन किया जा रहा है , जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भंडारा परोसा जा रहा है। श्रावण मास के चलते क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन जलाभिषेक करने मंदिर पहुंच रहे हैं। हर हर महादेव और बोल-बम के नारों से शिवालय गूंज रहा है। स्थानीय युवाओं ने आयोजन की व्यवस्था में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक संपन्न हो रहा है। श्रद्धालुओं ने बताया कि शिव मंदिर पर ऐसा धार्मिक माहौल वर्षों से बना हुआ है , जो ग्रामवासियों की आस्था और एकता का प्रतीक है। इस मौके पर सुशील अग्रहरि , नारेन्द प्रताप सिंह , सतीश कुमार , मदनलाल , रामदयाल , प्रशान्त मिश्र , दिलीप अग्रहरि , रामकेश , यमुना प्रसाद , अवधेश कुमार मिश्र , विनोद अग्रहरि , विनोद शरण मिश्र , रमेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।