बस्ती : गरीबी में भी अटूट रही कृष्ण – सुदामा की मित्रता : शिव मंगल वैदिक

गरीबी में भी अटूट रही कृष्ण – सुदामा की मित्रता : शिव मंगल वैदिक
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार

बस्ती। (कुदरहा) विकास क्षेत्र के कुदरहा गांव में चल रही सात दिवसीय संगीतमयी श्री मद् भागवत कथा के अंतिम दिन अयोध्या धाम से आए कथा वाचक श्री शिव मंगल वैदिक जी महाराज ने सुदामा और श्री कृष्ण की मित्रता पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण , जो द्वारिकाधीश हैं , ने सुदामा जी के साथ जो व्यवहार किया , वह अत्यंत सराहनीय है। सुदामा जी निर्धन अवश्य थे , लेकिन उनके ह्रदय में प्रेम और भक्ति की कोई कमी नहीं थी। भगवान ने उन्हें अपनाकर सच्ची मित्रता का परिचय दिया। इस प्रसंग को सुनकर भक्तों की आंखों में आसूं आ गये। महराज जी ने कहा कि संसार के लोगों को इससे शिक्षा लेनी चाहिए कि सच्ची मित्रता क्या होती है। मित्र वह होता है , जो सुखी होते हुए भी दुखी मित्र का साथ नहीं छोड़ता। उन्होंने यह भी बताया कि भगवान अपने भक्तों की परीक्षा तीन प्रकार से लेते है। पहली उन्हें निर्धन बना कर , दूसरी उनके बंधु – बांधव से विछोह कराकर , तीसरा विपत्तियों का सामना कराकर। यदि भक्त अपनी भक्ति पर अडिग रहता है , तो भगवान उसे अंत समय में सम्माननीय और धनवान बना देते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन कौशलेंद्र मणि ओझा , लल्लू ओझा , आचार्य कृष्णानंद मिश्र , डाक्टर शिवेंद्र ओझा , सतेन्द्र मणि , आनंद दूबे , भोला तिवारी , अभिनव , गौरव , मनीष कुमार , महेश कुमार सहित अन्य लोगों ने किया।



