बस्ती : कलवारी थाना परिसर में बहनों ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी , मिला सुरक्षा का भरोसा

कलवारी थाना परिसर में बहनों ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी , मिला सुरक्षा का भरोसा
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में एकल अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को बहनों ने कलवारी थाना परिसर में पहुंचकर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी बहनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि थाना कलवारी पुलिस महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने बहनों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए इसके तहत मिलने वाली सुविधाओं और सुरक्षा उपायों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेन्द्र मिश्रा , चौकी प्रभारी गायघाट राम मणि उपाध्याय , माझा खुर्द चौकी प्रभारी शैलेश कुमार यादव , बहादुरपुर चौकी प्रभारी सैयद वसी हैदर , उप निरीक्षक कृष्ण भगवान यादव , हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार सोनकर , प्रणव पाण्डेय , कवलराज , अमन यादव , बृजेश चौहान , कुलदीप कुमार , विपिन भट्ट सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों ने बहनों को सुरक्षा , सम्मान और सहयोग का भरोसा देते हुए रक्षाबंधन पर्व को यादगार बनाया।