बस्ती : कलवारी टांडा पुल पर युवक ने लगाई सरयू नदी में छलांग

कलवारी टांडा पुल पर युवक ने लगाई सरयू नदी में छलांग
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के कलवारी – टांडा पुल पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अचानक अपनी मोटरसाइकिल पुल के किनारे खड़ी कर सरयू नदी में छलांग लगा दी। मौके पर पुलिस बल व एसडीआरएफ की टीम मौजूद थी , जिन्होंने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान वीरेन्द्र पुत्र बाबूराम निवासी चकदहा , थाना कलवारी के रूप में हुई। पूछताछ में वीरेन्द्र ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान रहता है , इसी कारण उसने नदी में छलांग लगा दी थी। गौरतलब है कि पुल पर पहले से ही माझा खुर्द निवासी मनीष गौतम की तलाश में सर्च अभियान चल रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कलवारी टांडा पुल अब सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है। पूर्व में भी यहां से दर्जनों लोग नदी में छलांग लगा चुके हैं। इस तरह की लगातार घटनाओं से राहगीरों में भी दहशत का माहौल है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रेस्क्यू आपरेशन द्वारा नदी से निकाले गए वीरेन्द्र को प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है।

