Breaking Newsभारत
बस्ती (कलवारी) : कलवारी में जन आरोग्य मेले में 28 मरीजों का हुआ उपचार

कलवारी में जन आरोग्य मेले में 28 मरीजों का हुआ उपचार
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती (कलवारी)। जन आरोग्य मेले के अन्तर्गत रविवार को कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर में कुल 28 मरीजों का इलाज किया गया। चिकित्सक डॉ रितेश राव ने बताया कि मेले में आए मरीजों में अधिकांश अस्थमा से पीड़ित थे। इसके अलावा बुखार , सर्दी – खांसी , हड्डी दर्द तथा दुर्घटना से संबंधित मामलों के मरीज भी उपचार के लिए पहुंचे। जन आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में फार्मासिस्ट जितेंद्र नारायण , लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार , स्टाप नर्स कल्पना मिश्रा , वार्ड बॉय तेज प्रताप एवं रमजान अली की की उपस्थिति रही।



