बस्ती : कड़ाके की ठंड में विधायक बने सहारा , असहायों में बांटे कंबल

कड़ाके की ठंड में विधायक बने सहारा , असहायों में बांटे कंबल
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार

बस्ती। महादेवा विधानसभा के विधायक श्री दूधराम जी ने शुक्रवार को विकास क्षेत्र बहादुरपुर के बबुरहिया गांव में कड़ाके की ठंड से जूझ रहे असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए। ठंड के इस प्रकोप में जब गरीबों के लिए रातें और भी कठिन हो गई हैं , ऐसे समय में विधायक जी की यह पहल जरुरतमंदों के लिए राहत बनकर सामने आई। कंबल पाकर बुजुर्गों , महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी। महादेवा विधानसभा के विधायक श्री दूधराम जी ने कहा कि ठंड में कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे , इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने जरुरतमंदों की मदद को मानवता का सबसे बड़ा धर्म बताया और आगे भी ऐसे कार्य जारी रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में सामाजिक सरोकार और संवेदनशील नेतृत्व की सराहना की गई।



