जखनिया में ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने को दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/12/025को
जखनिया में ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने को दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

पंचायत सचिव व सहायकों को स्वयं के आय स्रोत सुदृढ़ करने के बताए गए उपाय
जखनिया (गाजीपुर)जनपद गाजीपुर के विकास खंड जखनिया स्थित सभागार में सोमवार को ग्राम पंचायतों की स्वयं की आय के स्रोत बढ़ाने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण उपनिदेशक पंचायत, वाराणसी मंडल वाराणसी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें विकास खंड के समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक प्रतिभाग कर रहे हैं।प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी जखनिया भीमराव प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय मिश्र, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) नवीन श्रीवास्तव, वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक डीपीआरसी चंदौली सुनील सिंह एवं पंचायत सचिवों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद ने कहा कि ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं के आय स्रोतों को बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए पंचायत सचिवालय द्वारा दी जा रही सेवाओं का विस्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत भवनों व अन्य ऐसे भवन जो मरम्मत के अभाव में उपयोग में नहीं हैं, उनका जीर्णोद्धार कर किराए पर दिया जा सकता है। इसके साथ ही साप्ताहिक मेले, हाट-बाजार का आयोजन, तालाबों के पट्टे, मेलों के आयोजन जैसे माध्यमों से ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि की जा सकती है।प्रशिक्षण सत्र में मंडल स्तर से आए प्रशिक्षित प्रशिक्षकों शशि कुमार, सुनील सिंह एवं शिखा द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न तकनीकी व व्यवहारिक जानकारियां दी गईं इस मौके पर ब्लॉक सभागार में ब्लॉक के समस्त कर्मचारी व अधिकारी गण मौजूद रहे।



