सादात, गाज़ीपुर : बिजहरी में आदर्श श्रीरामलीला समिति द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन

शिव प्रकाश पांडे मंडल ब्यूरो की रिपोर्ट।
आज दिनांक।09/10/025को
बिजहरी में आदर्श श्रीरामलीला समिति द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन

सादात, गाज़ीपुर। जखनियां तहसील अंतर्गत ग्रामसभा बिजहरी में आदर्श श्रीरामलीला समिति की ओर से भव्य रामलीला का आयोजन किया गया। कुशल कलाकारों की प्रस्तुति से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो साक्षात भगवान श्रीराम का दर्शन हो रहा हो। रामलीला देखने पहुंचे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
रामलीला व्यास विनोद सिंह ने बताया कि मंचन अत्यंत सुंदर और मनमोहक है। मंचन में श्रीराम की भूमिका आकाश सिंह, लक्ष्मण की अनमोल सिंह, माता जानकी की शिवम चौहान, राजा दशरथ की चंद्र सिंह, हनुमान की टुनटुन पांडे, रावण की धनंजय सिंह और मेघनाथ की भूमिका चंद्रिका दुबे ने निभाई।
आयोजन में कोषाध्यक्ष सचिन सिंह, व्यवस्थापक छोटू सिंह तथा शैलेश सिंह बागी सक्रिय रूप से जुटे रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन और देखरेख शैलेश सिंह बागी के नेतृत्व में हुआ।
रामलीला के सुचारु संचालन में पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा, जिसमें कांस्टेबल रामचंद्र राम और महेंद्र प्रसाद की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।



