Breaking Newsभारत

फतेहपुर l धरा की सुंदरता से छेड़छाड़ करने वालों को आखिर किसका संरक्षण मानव जीवन को मुश्किल में डालने की चल रही साजिश

फतेहपुर l धरा की सुंदरता से छेड़छाड़ करने वालों को आखिर किसका संरक्षण मानव जीवन को मुश्किल में डालने की चल रही साजिश

लकड़ी कटान जोरों पर बेधड़क रात दिन गरजती हैं हरे भरे पेड़ों पर मशीनें व आरे जिम्मेदार जानबूझ कर बन रहे अंजान

बेख़ौफ़ लकड़हारों को नहीं रहा जरा भी भय हो भी क्यों जब सैंया भए कोतवाल तो फिर डर काहे का

कहीं पर फलदार पेड़ किया गया धराशाई तो कहीं लकड़ी से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ने सब्जी विक्रेता को मारी टक्कर हालत गंभीर

सरकार की पर्यावरण संरक्षण निति को धड़ल्ले से ठेंगा दिखा रहे लकड़हारों पर नियंत्रण लगाने में जिम्मेदार पूरी तरह फेल नजर आ रहे हैं जी हां जिले के हथगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़हारों की फौज कर रही मौज गुरुवार को दिनदहाड़े थाना क्षेत्र के नवाबगंज कस्बे के समीप मुख्य मार्ग के किनारे खड़े हरे भरे जामुन के पेड़ को बेख़ौफ़ लकड़ी माफिया ने नश्तोनाबूत कर दिया जिसका एक वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खाकी की नींद खुली और खानापूर्ति की गईl

वहीं रात्रि लगभग आठ बजे हथगांव कस्बे से अशोक कुमार यादव अपने घर करकटिया का पुरवा मजरे सिठौरा जा रहे थे कि तभी रायचंन्द्रपुर और सिठौरा के बीच पुल के पास सब्जी विक्रेता अशोक कुमार यादव को सामने से आ रहे तेज रफ्तार लकड़ी से लदे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से अशोक कुमार यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगांव पहुंचाया गया परिजनों को सूचना मिलते ही पत्नी बेटी सपना देवी बेटा छोटू व तामाम परिवारिक जन जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगांव पहुंचे कोहराम मच गया वहीं डाक्टरों की टीम ने अशोक कुमार यादव की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया उधर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को बैक करके खंती में डालकर मौके पर फरार हो गया वहीं सूत्रों के मुताबिक यह लकड़ी और ट्रैक्टर दोनों हथगांव कस्बा स्थित आरा मशीन संचालक खालिद की बताई जा रही है ग्रामीणों के मुताबिक आयशर 333 ट्रैक्टर में नंबर प्लेट भी गायब है वहीं पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी दुर्गेश प्रसाद गुप्ता से बात करने का प्रयास किया गया तो सीयूजी नंबर बंद मिला और पर्सनल नंबर पर कइ बार घंटी बजने के बाद भी उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा .

Balram Singh
India Now24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button