फतेहपुर : हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की तैयारियां तेज, तीन चरणों में होगा आयोजन

हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की तैयारियां तेज, तीन चरणों में होगा आयोजन
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश
फतेहपुर । ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। यह अभियान तीन चरणों में आयोजित होगा पहला चरण 2 से 8 अगस्त, दूसरा 9 से 12 अगस्त, और तीसरा 13 से 15 अगस्त तक चलेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करें और कार्यक्रम को भव्य रूप से संपन्न कराएं। स्कूलों में तिरंगा आधारित पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिताएं होंगी, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा सज्जा की जाएगी, तिरंगा मेला व रैली आयोजित की जाएगी। एनआरएलएम समूहों द्वारा तिरंगा राखी तैयार कर सैनिकों और पुलिसकर्मियों को भेजी जाएगी। साथ ही, झंडा फहराने में झंडा संहिता का पालन अनिवार्य रहेगा। नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। बैठक में सीडीओ पवन कुमार मीना, एडीएम डॉ. अविनाश त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Balram Singh
India Now24