फतेहपुर : सत्ता पक्ष की हनक दिखाता बाबा, कोई भी नहीं कुछ कर पाएगा मेरा, क्योंकि मेरी पहुंच बहुत दूर तक है
सत्ता पक्ष की हनक दिखाता बाबा, कोई भी नहीं कुछ कर पाएगा मेरा, क्योंकि मेरी पहुंच बहुत दूर तक है
कस्बा इंचार्ज का वेतन से नहीं भरता पेट, इसलिए अपराधियों से बांध रखे हैं रिश्वत का रेट
बहरूपिया बना बाबा, युवा पीढ़ी को बना रहा नशे का लती..!
असोथर कस्बा में खुलेआम बिक रहा गांजा, स्थानीय पुलिस बनी मूकदर्शक…!
प्लास्टिक पैकिंग में सौ रूपये प्रति पुड़िया गजेड़ियों को उपलब्ध कराया जा रहा अवैध मादक पदार्थ गांजा..!
असोथर झाल से बाजार की तरफ जाने वाला मार्ग पर सज रही नशीले पदार्थ की मंडी, नशे के आदि लोगों की लगती प्रतिदिन जमात
नशेड़ियों की धमाचौकड़ी से पैदल आने-जाने वाली महिलाएं-युवती व छात्राये छेड़खानी का होती हैं शिकार- सूत्र
असोथर कस्बा की सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे, मलाई खाने में मस्त हैं इलाकाई पुलिस-सूत्र
यूपी के फतेहपुर जिले के असोथर कस्बा की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है..! बताते हैं कि असोथर-झाल से बाजार की तरफ जाने वाला मार्ग पर थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक बहरूपिया बाबा का चोला ओढ़कर और सत्ता की हनक पर अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार में संलिप्त होकर दिन दूनी- रात चौगुनी तरक्की कर रहा है..! जिसकी वजह से क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे का मजा लेने के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है..! वही इस अवैध कारोबार की बदौलत सामाजिक स्तर पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है..! सूत्र बताते हैं कि पैदल आने-जाने वाली महिलाएं, युवती एवं छात्राएं आये दिन नशेड़ियों के द्वारा की जाने वाली छीटाकशी व छेड़खानी की वजह से इस रोड से गुजरने में घबराती हैं..! इतना ही नहीं सुबह से लेकर देर रात तक सजने वाली नशेड़ियों की जमात इलाकाई लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है..! सूत्र बताते हैं कि इस अवैध कारोबार को पूरी तरह से स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता..! सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि इस अवैध कारोबार को चलाने वाला मास्टर माइंड एक बाबा के नाम से प्रसिद्ध है जो मछुआरा समाज का नेता भी बताया जाता है..! कुल मिलाकर असोथर-झाल से बाजार रोड में जिस तरह से अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा है वह आने वाले भविष्य के लिए बड़ा खतरा साबित होता नज़र आता हैं। सूत्र बताते हैं कि प्लास्टिक पन्नी की पैकिंग में सौ रूपये प्रति पुड़िया बेची जा रही है, जिसे खरीदने के लिए केवल इलाकाई नशेड़ी ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्र से भी गंजेड़ी पहुंचते हैं। जिसकी वजह से यह इलाका पूरी तरह से क्षेत्र वासियों के लिए असुरक्षित बनता जा रहा है..! नाम न छापने की शर्त पर एक युवक ने बताया कि अवैध गांजा बिक्री की कई फोटो एवं वीडियो उसके पास उपलब्ध है जो आने वाले समय में वायरल की जाएंगी जिससे कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलकर सबके सामने आ जाएगी। आबकारी विभाग एवं पुलिस के लिए सत्ता पक्ष का बाबा बना मुसीबत…….!
Balram Singh
India Now24