देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

फतेहपुर : भारी वाहनों के आवा गमन से असोथर कस्बा वासी परेशान, उड़ती धूल का गुबार बांट रहा बीमारी…!

भारी वाहनों के आवा गमन से असोथर कस्बा वासी परेशान, उड़ती धूल का गुबार बांट रहा बीमारी…!

बांदा जिले के मरका घाट से लाई जा रही ओवरलोड मोरम, शाम होते ही असोथर-कौहन मार्ग पर वाहनों की लगती बड़ी कतार..!

जाम की समस्या से जूझ रही कस्बा की आवाम, जिम्मेदारों ने आंखों पर बांधी पट्टी..!

चौपट हो रहा व्यापार, घरों के दरवाजे बंद कर जीने को मजबूर आम जिंदगी…!

आखिर कब मिलेगी आम इंसान को मौत बाँटती समस्या से निजात..!

यूपी के फतेहपुर जिले के असोथर कस्बा में इन दिनों खुलेआम आम इंसान को विभिन्न तरह की बीमारियों से ग्रसित करने का बड़ा खेल खुलेआम जारी है..! असोथर से कौहन होकर बांदा जिले के मरका मोरम घाट को आने-जाने वाले मुख्य मार्ग पर इन दिनों भारी भरकम वाहनों का आवागमन काफी तेजी से बढ़ा है..! इसका मुख्य कारण यह है कि बांदा जिले के मरका मोरम घाट से लाल सोने की सप्लाई जनपद समेत अन्य पड़ोसी जिलों तक पहुंचाई जा रही है..! असोथर कस्बा में भारी भरकम वाहनों की दिन-रात धमा चौकड़ी की वजह से उड़ती धूल का गुबार अब लोगों के लिए जान की मुसीबत बन चुका है..! दिन-रात उड़ती धूल की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। क़स्बा वासियो का कहना है कि जहां एक ओर उनका व्यापार धूल की वजह से प्रभावित हुआ है। वहीं घरों के दरवाजे बंद करने के बाद भी धूल उनका पीछा नहीं छोड़ रहीं और जिधर भी निगाह मारो धूल ही धूल नजर आती है..! जिसकी वजह से जहां लोगों को स्वास संबंधी बीमारी ग्रसित कर रही है..! वहीं दूसरी ओर स्वास संबंधी बीमारियों से परेशान लोगों को अपनी जिंदगी बचाना भारी पड़ रहा है..! धूल से बचने के लिए दिनभर घरों के दरवाजे बंद रखे जाते हैं..! वही खानपान से संबंधित सामान को बहुत ही व्यवस्थित करना पड़ता है, जरा सी चूक हो जाए तो खाने पीने का सामान धूल-धूसरित होने की वजह से खराब हो जाता है..! झाल चौराहे में खान पान की दुकान खोलें एक दुकानदार ने बताया कि धूल की वजह से उनका सामान बिक नहीं पाता और ख़राब होने पर फेंकने की वजह से नुकसान भी हो रहा है..! जिसके चलते ज्यादातर खान-पान से संबंधित वस्तुएं बनाना ही बंद कर दिया है..! वही असोथर कस्बा के रेडीमेड कपड़ा व्यापारी ने बताया कि अब दुकान को सजाने के लिए मनमोहक परिधान टांगकर कर लोगों को आकर्षित करने का काम बंद हो गया है, क्यूंकि उड़ने वाली धूल उनके कपड़ों को गन्दा कर देती है, जिसकी वजह से काफी नुकसान हो चुका है। उनका कहना रहा की सहालग का समय चल रहा है। धूल की वजह से ग्राहक दुकान में घुसने से परहेज करते हैं, सजावटी कपड़े ना टांगने की वजह से ग्राहकों को लगता है कि कपड़ों की वैरायटी उपलब्ध नहीं है जिसकी वजह से उनका कारोबार प्रभावित हुआ है। लोगों का यह भी कहना रहा की दिनभर झाल चौराहे से लेकर असोथर कस्बा तक भीषण जाम की समस्या बनी रहती है, किंतु इसकी सुधि लेने वाला कोई भी दूर-दूर तक नजर नहीं आता..! स्थानीय लोगों का कहना रहा की शाम ढलते ही ओवरलोड वाहनों का आवागमन तेजी से शुरू हो जाता है..! जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरो को भी अत्यंत कठिनाइयों का सामना कर घंटो की मशक्कत के बाद गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है..! स्थानीय लोगों का यह भी कहना रहा की जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे लोगों को ले जा रही एंबुलेंस भी इस भीषण जाम का शिकार हो जाती है जिसके चलते एक आम जिंदगी एक-एक सांस के लिए संघर्ष करते हुए आये दिन देखने को मिलती हैं। कुल मिलाकर इस पूरी समस्या के पीछे जिम्मेदारों का अपने दायित्व के प्रति गंभीर न होना तथा मोरम कारोबारी से सेटिंग गेटिंग का होना ही प्रतीत होता है..!

Balram Singh
India Now24

Related Articles

Back to top button