फतेहपुर : भाजपा नेता के भाई की मौत का मामला गर्माया

भाजपा नेता के भाई की मौत का मामला गर्माया
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाजपाई और समाजसेवी
फतेहपुर । प्रयागराज विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे अच्युत त्रिपाठी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने अब तूल पकड़ लिया है। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इसी क्रम में फतेहपुर के पटेल नगर चौराहे पर भाजपा नेता जनार्दन त्रिपाठी ने समाजसेवी व आधा सैकड़ा समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। मृतक अच्युत त्रिपाठी, भाजपा नेता जनार्दन त्रिपाठी के छोटे भाई थे। परिवार का आरोप है कि पढ़ाई के दौरान प्रयागराज में उनकी हत्या की गई, जबकि इसे सामान्य मौत दर्शाने की कोशिश की जा रही है। परिजनों ने मामले में निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भेजा है। धरना स्थल पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। खास बात यह रही कि भाजपा की सरकार में खुद भाजपा नेताओं को न्याय के लिए धरने पर बैठना पड़ा, जिससे आम जनता के बीच कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब सत्ता पक्ष के लोग न्याय के लिए धरने पर बैठने को मजबूर हैं, तो आम जनता की सुनवाई कितनी मुश्किल होगी ? इससे पहले भी खागा में नगरवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक को श्रद्धांजलि दी थी और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी। मगर प्रशासनिक चुप्पी और कार्रवाई न होने के चलते अब परिजन और समर्थक आंदोलन को तेज कर चुके हैं। भाजपा नेता जनार्दन त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाती।
Balram Singh
India Now24