फतेहपुर : ब्राह्मणों को बताया आतंकवादी, भड़का आक्रोश !

ब्राह्मणों को बताया आतंकवादी, भड़का आक्रोश !
स्कूल मर्जर के विरोध में आए लोगों ने की नारेबाजी
फतेहपुर । सोमवार को सोशल मीडिया पर फैले एक वीडियो ने विवाद की ऐसी चिंगारी भड़काई कि मामला सीधे फायरिंग और जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया। आरोप है कि ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी को लेकर पूछताछ करने पहुंचे युवक पर फायरिंग की गई।
शिकायतकर्ता अंकित दीक्षित, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष हैं, उन्होंने ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले फूल सिंह लोधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दीक्षित के अनुसार, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के एक जुलूस के दौरान कथित रूप से ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक बातें कही गईं, उनको आतंकवादी की संज्ञा दी गई। यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म में तेजी से फैला, जिससे समाज में नाराजगी व्याप्त हो गई। वीडियो को लेकर सफाई और माफी की मांग करने जब अंकित दीक्षित महात्मा गांधी महाविद्यालय के पास पहुंचे, तो आरोप है कि वहां पहले से मौजूद फूल सिंह लोधी और उसके साथियों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि फायरिंग भी कर दी। शिकायत में अंकित ने यह भी आरोप लगाया है कि हमलावरों ने धमकी दी कि “अगर पुलिस में शिकायत की तो हत्या कर लाश गायब कर देंगे।” घटना के समय आसपास मौजूद कुछ सम्मानित नागरिकों की मौजूदगी से हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। घटना के बाद अंकित दीक्षित भयभीत हैं उन्होंने कोतवाली सदर में तहरीर देकर हमलावरों पर FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं ब्राह्मण संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मामले ने राजनीतिक रंग भी लेना शुरू कर दिया है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है जांच की जा रही है, उचित कार्रवाई की जाएगी।
Balram Singh
India Now24