फतेहपुर : बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री और होम्योपैथिक दवाओं का किया वितरण

बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री और होम्योपैथिक दवाओं का किया वितरण
फतेहपुर । ललौली क्षेत्र में आई बाढ़ की विभीषिका से ग्रस्त पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, आरोग्य भारती, दी होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एवं डॉ. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजक डॉ. अनुराग श्रीवास्तव की अगुवाई व उपजिलाधिकारी सदर अनामिका श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दौरान डॉ. अनुराग ने 140 पैकेट अनाज, 480 पैकेट बिस्कुट, 96 पैकेट रस्क, 20 पैकेट दालमोठ, 10 किलो गुड़, 10 किलो भुने चने सहित बाढ़ प्रभावितों को वितरित की। इसके साथ ही त्वचा रोग, सर्दी, खांसी और बुखार से बचाव के लिये प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होमियोपैथिक औषधियाँ भी दी गईं। उपजिलाधिकारी ने डॉ. अनुराग श्रीवास्तव व सहयोगी टीम के मानवीय सेवाकार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर तहसीलदार अमरेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव तथा प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार (संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी) भी उपस्थित रहे।
Balram Singh
India Now24