फतेहपुर : बाढ़ का कहर जारी, 3 तहसीलों के 19 गांव प्रभावित

बाढ़ का कहर जारी, 3 तहसीलों के 19 गांव प्रभावित
राहत व बचाव कार्य तेज, डेढ़ मीटर घटा जलस्तर
फतेहपुर । यमुना नदी में आई बाढ़ से जिले में हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं। अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद की तीन तहसीलों सदर, बिन्दकी और खागा के कुल 19 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इनमें से 11 गांवों के 208 परिवारों की 1115 आबादी प्रत्यक्ष रूप से बाढ़ से प्रभावित है। जिला प्रशासन द्वारा आपदा की स्थिति को देखते हुए चार बाढ़ राहत शिविर संचालित किए हैं, जहां अब तक 335 लोग शरण लिए हुए हैं। सबसे अधिक प्रभावित गांवों में सदर तहसील के दसौली, अढ़ावल, ललौली, ललौली का पल्टू का पुरवा, कोर्राकनक, बिन्दकी तहसील के ककोरा, गौरी-औरा, दपसौरा, गंगौली, परसेढ़ा और खागा तहसील के महावतपुर असहट शामिल हैं। पल्टू का पुरवा गांव में ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने ऊँचे स्थान पर अस्थायी राहत शिविर स्थापित किया है, जहां लकड़ी और मैट की व्यवस्था, शौचालय, वाटर टैंकर और सफाई के पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं।यमुना नदी का जलस्तर सोमवार शाम 4 बजे 101.10 मीटर दर्ज किया गया, जो 2 अगस्त को दर्ज 102.75 मीटर के मुकाबले 1.65 मीटर कम हुआ है। हालांकि यह जलस्तर अभी भी खतरे के निशान 100.00 मीटर से 1.10 मीटर ऊपर बह रहा है। राहत शिविरों में भोजन की व्यवस्था के अंतर्गत अब तक 1951 व्यक्तियों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया है। जिला प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में आवागमन के लिए कुल 9 नावों की व्यवस्था की है जिसमें ललौली-अढ़ावल मार्ग और पल्टू का पुरवा में 6 नावें, तथा बिन्दकी की सैंबसी और कुकेड़ी गांवों में 3 नावें संचालित की जा रही हैं।बाढ़ चौकियों और राहत केंद्रों की निगरानी स्वयं जिलाधिकारी के निर्देश पर की जा रही है। ललौली इंटर कॉलेज में स्थापित मुख्य बाढ़ चौकी पर PAC, पुलिस, स्वास्थ्य, पशुपालन और विकास विभाग की टीमें रात्रि निवास के साथ तैनात हैं।मच्छर और मक्खियों से बचाव हेतु नियमित दवा का छिड़काव किया जा रहा है। अब तक 122 रोगियों का उपचार, 712 क्लोरीन टैबलेट और 738 ORS पैकेट वितरित किए गए हैं। पशुपालन विभाग ने 488 पशुओं का इलाज किया और 11 क्विंटल भूसा का वितरण भी किया गया है। सुखद खबर यह है कि अब तक जनहानि या पशुहानि की कोई सूचना नहीं है। बताया कि जलस्तर घटने के बाद जल्द ही फसलों की क्षति का आकलन शुरू किया जाएगा।
Balram Singh
India Now24