फतेहपुर : बंगाल के कारीगरों से होगा मंदिर का निर्माण, रूपरेखा तैयार

बंगाल के कारीगरों से होगा मंदिर का निर्माण, रूपरेखा तैयार
मां दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक संपन्न
अमौली, फतेहपुर । अमौली कस्बे में शारदीय नवरात्रि पर्व पर माँ दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से 20वीं दुर्गा पूजा एवं भव्य माँ भगवती श्रंगार आयोजन की रूपरेखा तय की गई। महामंत्री के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी शुरुआत माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना से हुई। बैठक में संरक्षक अवधेश कुमार तिवारी, बीडी सिंह, सुरेश उमराव, दयाशंकर त्रिवेदी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्य विभाजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। मंत्री उमेश त्रिवेदी ने बताया कि इस बार आयोजन के 20 वर्ष पूर्ण होने पर इसे और भव्य रूप दिया जा रहा है। बंगाल के कारीगरों द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण होगा, वहीं प्रांगण की सजावट की जिम्मेदारी चेतन शर्मा व साथियों को सौंपी गई। कार्यक्रम 22 सितम्बर को रथ यात्रा व मूर्ति स्थापना से शुरू होगा। 23 सितम्बर को अखंड पाठ, 24 को विशाल कीर्तन प्रतियोगिता, 25 को पंडित अविनाश मिश्र का व्याख्यान और 26-27 सितम्बर को चिकित्सा शिविर लगेगा। 28 सितम्बर को म्यूजिकल ग्रुप व कलाकारों द्वारा जागरण होगा, जबकि 29-30 सितम्बर को स्वच्छता व जल संरक्षण पर विशेष अभियान चलेगा। 1 अक्टूबर को पंचकुंडी यज्ञ, भंडारा व रात्रि जागरण तथा 2 अक्टूबर को शोभायात्रा व विसर्जन होगा। बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
Balram Singh
India Now24