फतेहपुर दलित समाज की विधवा महिला को दबंग ने पीटा फाडे कपड़े पीड़िता ने थाने शिकायती पत्र देते हुए लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर दलित समाज की विधवा महिला को दबंग ने पीटा फाडे कपड़े पीड़िता ने थाने शिकायती पत्र देते हुए लगाई न्याय की गुहार
दबंग व्यक्ति विधवा महिला की जमीन पर जबरन कर रहा कब्जा
दबंग को नहीं रहा पुलिस का भय दिन दहाड़े दलित विधवा महिला की अस्मत से खिलवाड़
जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अनुसूचित जाति की विधवा महिला ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके पूर्वजों की नामदार अट्ठारह बिस्वा जमीन पर गांव का रहने वाला दबंग सुरज सिंह यादव जबरन कब्जा कर रहा विरोध करने पर मार पीट जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देता आज दिनांक 13/09/2025 को सुबह साढ़े आठ बजे पीड़ित महिला अपने खेतों पर घास काटने गई थी कि खेतों पर सुरज सिंह यादव लोहे की राड लेकर आया और पीड़िता को गालियां बकने लगा विरोध करने पर सुरज सिंह यादव ने पीड़िता के बाल पकड़कर खेतों में पटक दिया और छाती पर बैठकर लोहे की राड से कई वार किए और पीड़िता के कपड़े फाड़ डाले जिससे पीड़िता को अन्दूरुनी गम्भीर चोट आई। वहीं पीड़िता ने बताया थाने शिकायती पत्र दिया है वहा पर पुलिस ने कहा कि अभी आप घर जाओ कल दरोगा जी आप के यहां आएंगे कहकर पीड़िता को घर भेज दिया आखिर गरीब की आंखें कब तक दरोगा जी के आने का इन्तजार करेगी और कब पीड़िता को मिलेगा न्यायl
Balram Singh
India Now24