फतेहपुर : डीएम के आदेश के बाद भी नहीं थमी अवैध मौरंग मंडी, कार्रवाई बेअसर

फतेहपुर : डीएम के आदेश के बाद भी नहीं थमी अवैध मौरंग मंडी, कार्रवाई बेअसर
फतेहपुर | बीते दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खागा क्षेत्र में अवैध मौरंग परिवहन में लगे कई ट्रैक्टरों के चालान काटे थे और भारी जुर्माना भी लगाया गया था। इस दौरान खनिज निरीक्षक द्वारा सख्त कदम उठाए गए थे, जिससे कुछ समय के लिए अवैध कारोबार पर अंकुश लगा था।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि कार्रवाई के कुछ ही दिनों बाद फिर से नौबस्ता चौराहा, खागा में अवैध मौरंग मंडी सज गई। एक बार फिर ट्रकों से ट्रैक्टरों में मौरंग लोड कर खुलेआम बिक्री शुरू हो गई, मानो प्रशासनिक कार्रवाई का कोई असर ही नहीं पड़ा हो।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जुर्माना और चालान की कार्रवाई स्थायी समाधान साबित नहीं हो पा रही। मंडी संचालक कुछ दिन रुकने के बाद फिर से सक्रिय हो जाते हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध मंडी को दोबारा सजने की छूट कैसे मिल रही है। क्या यह महज प्रशासनिक ढिलाई है या फिर किसी स्तर पर मिलीभगत?
अब निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या सिर्फ चालान और जुर्माने से आगे बढ़कर स्थायी कार्रवाई की जाएगी या फिर अवैध मौरंग मंडी ऐसे ही बार-बार सजती रहेगी।
Balram Singh
India Now24



