Breaking Newsदेशराजनीतीराज्यहोम

फतेहपुर – जिलाधिकारी ने केक काटकर मनाया फतेहपुर का 193वां स्थापना दिवस

जिलाधिकारी ने केक काटकर मनाया फतेहपुर का 193वां स्थापना दिवस

फतेहपुर।गंगा बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल सहित बार, व्यापार व पत्रकारों द्वारा फतेहपुर का स्थापना दिवस आज कलेक्ट्रेट के गांधी पार्क में मनाया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने केक काटा और कहा कि हम सबकी मंशा है कि फतेहपुर विकास की ओर अग्रसर हो जिसमें आम जनमानस की अहम भूमिका होनी चाहिये जिससे फतेहपुर का प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में फतेहपुर का नाम जाना जाए। गंगा बचाओं संघर्ष समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल के नेतृत्व में जनपद के 193 वर्ष पूरे होने पर 193 कैण्डल जलाई गई। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील मिश्रा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, प्रेस क्लब के महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, राधेश्याम हयारण, जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरन, संजय सचान, कमलेश त्यागी, राजेश पटेल, गायत्री परिवार के गिरधारीलाल गुप्ता, अरूण जायसवाल, विनोद गुप्ता, प्राइवेट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी, मनोज सोनी, राकेश कुमार उर्फ रावण, बाबू सिंह यादव, श्रीमती राजकुमारी शरन, युवराज शरन, सुरेन्द्र पाठक, सुरेश कुमार, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, गिरजा शंकर सोनी, सूघर सिंह यादव एडवोकेट आदि रहे।

Related Articles

Back to top button