Breaking Newsभारत

फतेहपुर : एडीएम व एएसपी ने ताँबेश्वर मंदिर व ओम घाट का किया निरीक्षण

एडीएम व एएसपी ने ताँबेश्वर मंदिर व ओम घाट का किया निरीक्षण

फतेहपुर । श्रावण मास के चौथे अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोले के किये जाने वाले जलाभिषेक को दृष्टिगत रखते हुए एडीएम अविनाश त्रिपाठी व एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ शहर स्थित सिद्ध पीठ ताँबेश्वर मंदिर का भृमण किया जहां पहुंच उन्होंने भगवान भोले की प्रतिमा में माथा टेक पुष्प अर्पित कर उनका जलाभिषेक कर भगवान आशुतोष से आशिर्वाद प्राप्त किया, साथ ही जिले में अमन सुख चैन व शांति की कामना की। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर समेत उसके आसपास के स्थानों व रास्तों में लगाए गए पुलिस एवं अन्य कर्मियों की ड्यूटी मुस्तैदी को भी परखा, साथ ही सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं की बेहतरी के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ततपश्चात दोनो अधिकारी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ओमघाट पहुँचे, जहां उन्होंने गंगा घाट की साफ सफाई समेत श्रद्धालुओं के लिए की गई अन्य ब्यवस्थाओ का जायजा लेने के साथ गंगा घाट व आसपास के मंदिरो की साफ सफाई बैरिकेडिंग आदि ब्यवस्थाओ का बारीकी से अवलोकन किया, साथ ही पूरे क्षेत्र में भृमण कर ड्यूटी में लगाए गए कर्मियों की ड्यूटी मुस्तैदी की सत्यता को भी परखा, साथ ही ब्यवस्था बेहतरी के आवश्यक दिशा निर्देश दिये, उन्होंने रेस्क्यू टीमो को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड़ में रहने के दिशा निर्देश दिये।

Balram Singh
India Now24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button